भारत में लगभग 90% आबादी मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन उनमे से सिर्फ 10% लोग ही है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानते हैं।
हम आपको यहाँ पर उन्ही कमाई करने के तरीके बताएँगे जिनसे आज लोग अच्छी इनकम कर रहे हैं।
YouTube से करें कमाई
YouTube मोबाइल से पैसे कामने का सबसे पहला तरीका हैं। बस आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा। इसके बाद रोजाना विडियो अपलोड करना होगा।
Instagram से पैसे कमाए
मोबाइल से इंस्टाग्राम पर कमाई करने के लिए आपके पास अच्छे फॉलोवर्स होने चाहिए। मतलब आपके रियल फॉलोवर्स की संख्या 1,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
Facebook से पैसे कमाए
अब आप Facebook पर भी Videos Upload करके पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक आपको YouTube की तरह ही 75% Revenue शेयर करता है और 25% खुद को रखता है.
ब्लॉग्गिंग से करें कमाई
आप अपना ब्लॉग किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल से बना सकते हैं। और मोबाइल से ही पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं और Blog को मैनेज कर सकते हैं।
Content Writting करके पैसा कमाए
अगर आपको स्टोरी, खबर, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी आदि के बारे में लिखने का शौक है तो इस टेलेंट से आप लाखों कमा सकते हैं। इसके लिए आपको भाषा, व्याकरण के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए,
Mobile Game
अगर आप गेम खेलकर लम्बें समय तक पैसे कमाना चाहतें है तो आप एक YouTube Channel भी खोल सकते हैं और उसपर Online Mobile से Game खेलकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
Refer करके पैसे कमायें
यह मोबाइल से रेफेर करके पैसे कमाने का आसान तरीका हैं। आज ऐसे बहुत से लोग है जो शिर्फ़ अपने दोस्तों को रेफेर करके पैसे कमा रहे हैं।
ऑनलाइन सर्वे करके करें कमाई
आप मोबाइल से सर्वे करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं।
सर्वे करके पैसा कमाने के लिए आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि सर्वे में आपको कुछ सवालों के जवाब देना होता हैं।
Photo Sell करके पैसे कमाए
Internet पर बहुत सारी Websites Available है जहां पर आप अपने Photos को Sale करके पैसे कमा सकते है