12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं | 12MP Camera vs 108MP Camera | who is best

12MP Camera vs 108MP Camera
12MP Camera vs 108MP Camera

Hello दोस्तों मेरा नाम है Mohd Aatif,  Welcome तो ( aatifblog.com ) 12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं | 12MP Camera vs 108MP Camera दोस्तों Phones को purchase करते समय जो एक चीज जो सब लोग देखते है वो होता है camera Companies हमेशा हम लोगों को Megapixel word से बहुत ज्यादा attract करते आयी है इतने कम price में phone में 108MP Camera मिल रहा है इतने कम price में 64MP का Camera मिल रहा है

12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं

तो अगर आपसे में पूछू कि मान लो एक ₹ 30,000 का phone है जिसमें 12MP Camera है और एक ₹ 18,000 का phone है जिसमें 48MP camera है तो क्या ₹ 18,000 वाला phone का camera अच्छा है और companies अपना profit घटा कर आपको कम दाम मे ज्यादा अच्छा Camera दे रही है तो दोस्तों Companies इतनी बेवकूफ नहीं है

12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं
12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं

यह भी पढ़ें: Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong

Companies आज कल इस बात का फ़ायदा उठाती है कि लोगों के मन में ये बैठ गया है कि Megapixel ही सब कुछ होता है और वो लोग इसी को अपना selling point बना लिए है लेकिन जो Smart लोग है वो समझ जाएंगे कि Megapixel ज्यादा matter नहीं करता हैं IPhone का 12MP का Camera अगर ले हम लोग और उसी को किसी और company के 108MP Camera से Compare करे तो वो बेकार दिखेगा

Grains and Noise, Sharpness, Natural Colour, Dynamic Range, Highlights, Shadows, और Last में आता है Resolution ऊपर का ये सब बेकार हो और Resolution ही अच्छा हो तो क्या ये acceptable है बिल्कुल नहीं और Camera में Lens, Sensor, उसको proses करने वाला Software, जो कि बराबर है ये सब matter करता है

और ये सब मिलाकर camera को बनाता है Apple, Samsung, Google Pixel, ये जो phones बनाती है इनमें Megapixel कम ही मिलेगा Compare तो other Brands with huge megapixel offers लेकिन अगर picture quality को देखे तो Apple, Samsung, google, ये सब में ज्यादा अच्छा Picture quality मिल जाता है

12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं
12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं

यह भी पढ़ें: Realme X7, Realme X7 Pro 5G

ये सब कैसे होता है तो इसका simple सा answer है इनका Software इन companies का Software एकदम To The Point होता है और वो बहुत अच्छे से photos and videos को proses करता है इसलिए low megapixel का ये मतलब नहीं होता कि image खराब होगा

इसलिए Camera के Megapixel को आप अच्छा मान कर कभी भी phone purchase मत करना उसके camera के colours quality को अपने हिसाब से judge करना फ़िर ही phone को purchase करना

आज कल लोग Megapixel सुन कर ही खुश हो जाते है लेकिन ये बिल्कुल सही नहीं है और इसी megapixel के नाम पर companies Millions का Business करती है जो कि बिल्कुल सही नहीं है phone मे sensor तो छोटा सा होता है और उसी मे ये Chinese Companies 108MP का load दे देती है और इसी के चलते 108MP होते हुए भी low light quality इतनी अच्छी नहीं हो पाती जितना apple 12MP में दे देता है

इसलिए अगर future में phone खरीदना हो तो अगर आप cameras को importance देते हो तो सामने अपनी आँखों से colour, Shadows, Noise, ये सब देख कर ही phone खरीदना ये नहीं कि 64MP  ( wow This company so amazing ) नहीं बिल्कुल भी नहीं ये एक deep सी अंदर की बात है जो कि लोगों को बताना जरूरी है नहीं तो लोग misled होते है आजकल so that was it

12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं
12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं

यह भी पढ़ें: I Tested Realme Narzo 30 Pro 5G in Hindi for 15 Days Full Review | Best Phone

आशा करता हूँ आपको 12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। 12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं apple

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here